Establishment and operation of Gausadanas जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश तथा गौसदनों की स्थापना व संचालन के संबंध में आयोजित की गई त्रैमासिक वर्चुअल बैठक

Establishment and operation of Gausadanas सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों के अधिकारियों को एक बार पुनः निराश्रित गौसदन के सर्वे को सत्यापित करने के दिए निर्देश

Establishment and operation of Gausadanas राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल और जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में निराश्रित गौवंश तथा गौ सदनो की स्थापना व संचालन के संबंध में त्रैमासिक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पशुपालन विभाग द्वारा निराश्रित गौ सदन और लाभकारी पशुधन के पूर्व के सर्वे को एक बार पुनः सत्यापित करें तथा गौ सदनों की स्थापना के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऐसी भूमि का चयन करें जो गोचर भूमि के आस-पास हो तथा जहां पर उचित आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो।

Establishment and operation of Gausadanas शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गोचर की भूमि से सटे हुए क्षेत्र के आसपास तथा सुगम आवागमन हेतु बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, विद्युत, पेयजल इत्यादि की सुगम सप्लाई वाले स्थलो को गौसदन की स्थापना में वरीयता देने के दिए गए निर्देश

Establishment and operation of Gausadanas विद्युत व्यवस्था हो तथा पेयजल की भी उचित व्यवस्था हो तथा चारापत्ति भी आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि गौ सदनों की स्थापना हेतु आवेदन करने वाले गैर-लाभकारी संगठनों के आवेदनों का उचित परीक्षण करते हुए मानक के अनुसार निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप गौ सदन की स्थापना और संचालन सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी गैर सरकारी संगठन अथवा संस्था गौ सदन के स्थापना के लिए आवेदन करती है तो उनसे गौ सदनों की स्थापना से संबंधित मानकों के प्रावधानों का अनुपालन करवाएं , जिससे पशुधन की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और पशुधन का सार्वजनिक हित में बेहतर उपयोगी भी सुनिश्चित हो सके ।

यह भी पढे : Harela 2023 विद्यालयों में विभिन्न प्रकार प्रजाति के पौधों का किया गया रोपण

Establishment and operation of Gausadanas इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि निराश्रित पशुधन के अंतर्गत निराश्रित नंदी की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी बीमार पशुधन के पालन के लिए गैर सरकारी संगठनों अथवा संस्थाओं के माध्यम से उचित व्यवस्था करवाई जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, अजयवीर सिंह, संदीप कुमार व प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे

Establishment and operation of Gausadanas

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *