- विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधों का किया गया रोपण
पौड़ी कल्जीखाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार वन विभाग की सतपुली रेंज के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर हरेला पर्व मनाया गया। विकासखंड के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय घंडियाल में पीएलबी जगमोहन डांगी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जगमोहन डांगी ने जानकारी दी की एक माह तक चलने वाले हरेला पर्व के तहत दोनों विद्यालयों में विद्यालय छात्र छात्राओं के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढे : Hollywood Strike ह़ॉलीवुड हड़ताल पर, करों समर्थन!
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हमारे जीवन में पर्यावरण संरक्षण और पेड़ पौधों के महत्व के साथ साथ विधिक जानकारियां भी दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सतपुली रेंज के वन बीट आरक्षी प्रदीप कुमार व मेहरबान सिंह नेगी दोनों तथा दोनों विद्यालयों के छात्र, शिक्षक तथा शिक्षिकाएं मौजूद रही ।