uttarkashi news उत्तरकाशी में स्वीप कार्यक्रम के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ और मतदाता जागरूकता गीत का शुभारंभ

संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने के साथ ही मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गीत लाँच किया गया।

मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर से क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने हरी झंडी दिखाकर किया।

यह दौड़ मुख्य बाजार होते हुए ज्ञानसू, बड़ेथी बैंड तथा तत्पश्चात मनेरा स्टेडियम में जाकर सम्पन्न हुई। क्रॉस कंट्री दौड़ में सैकडों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

uttarkashi

क्रॉस कंट्री में पुरुष वर्ग में गब्बर सिंह नेगी- एस डी आर एफ प्रथम, उपेंद्र चौहान पी आर डी द्वितीय तथा विजय प्रताप भंडारी युवा कल्याण अधिकारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में प्रीति रावत पुलिस फायर सर्विस  ने प्रथम,भारती फायर सर्विस द्वितीय तथा स्नेहा उनियाल फायर सर्विस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किये गए।

यह भी पढ़ें:meerut news मेरठ में आवास खरीदने का सुनहरा मौका, करोड़ों के आवासों की होगी नीलामी

क्रॉस कंट्री दौड़ के समापन पर मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान  किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को  मतदान की शपथ दिलाई और अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में
भारत स्काउट्स गाइड्स के द्वारा हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया।

मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में  स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने मतदाता जागरूकता हेतु सूचना विभाग उत्तरकाशी द्वारा तैयार किये गए और लोकगायक नवीन कठैत द्वारा स्वरबद्ध लोकगीत ‘ सूणी ल्या समझी ल्या’  को लाँच  किया। इस मौके पर मनेरा स्टेडियम में नवीन कठैत के गाने पर प्रतिभागी झूमते थिरकते रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा की लोकतंत्र के प्रति अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये।

 

इस अवसर पर शिल्पी गोयल, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, सीवीओ सतीश जोशी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, डीपीआर ओ सीपी सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,  कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, प्रबंधक रीफ कपिल उपाध्याय,  स्वीप समन्वयक मंगल सिंह पंवार, स्काउट मास्टर किशन सिंह राणा,  मस्तान भंडारी आदि उपस्थित रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *