विधायक महन्त दलीप सिंह रावत ने किया रिखणीखाल क्षेत्र में दो सौ मीटर लम्बे मोटर पुल का लोकार्पण

संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित दो सौ मीटर लम्बे मोटर पुल का लोकार्पण आज क्षेत्रीय विधायक महन्त दलीप सिंह रावत ने ग्राम पंचायत प्रधान झर्त देवा देवी की अध्यक्षता में किया । बता दें यह पुल वर्ष 2012की आपदा में बह गया था। जिससे झर्त,ज्वालाचौड़,ढिकोलिया,ढुंग्याचौड़,गजरजाल,बीरोबाड़ी,गंगागांव,धूरा,बबल्याणी,उमराचौड़,खरड़ीचौड़, झर्त समेत कई दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी।

लगभग उन्नीस करोड़ की लागत से बने पुल के बनने से इन गावों की आवाजाही तो सुगम होगी साथ ही कई गांवों के स्कूली छात्रों को शिक्षा ग्रहण हेतु कुमाल्डी व जनमानस को किसी भी सामान हेतु रथुवाढाब, कोटद्वार आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान प्रधान देवा देवी, सत्यपाल सिंह , रणवीर सजवाण , विनोद जखमोला, अधिशासी अभियंता डी.पी. सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल ध्यानी ,लक्ष्मी रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य तोल्यूडांडा, जिलामंत्री अमित नेगी, दीपक गुसाईं,किशोर देवरानी, जिलामंत्री अग्रज जुयाल, संतोष सिंह, ललित मोहन नेगी, दिनेश अकेला, सुरेंद्र सिंह रावत, कैप्टन महेंद्र सिंह नेगी , नन्दलाल देवरानी, चंद्र कांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *