संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी: राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल ने आज घोषणा की कि आगामी 17 अप्रैल 2024 को होने वाली श्रीराम नवमी की शोभायात्रा इस वर्ष भी काशी नगरी में भव्य रूप से मनाई जाएगी। पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष की शोभायात्रा विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद की पहली राम नवमी होगी। इस अवसर पर, पद्मश्री से सम्मानित पूज्य स्वामी शिवानंद जी महाराज, जिनकी आयु 128 वर्ष है, मुख्य अतिथि के रूप में शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
स्वामी शिवानंद जी महाराज ने अपने उत्साह का इजहार करते हुए कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं कि बाबा विश्वनाथ जी की नगरी में प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने राम सेवा दल के पदाधिकारियों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया।
शोभायात्रा के दौरान, भक्तगण भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। इस वर्ष की शोभायात्रा में विशेष रूप से भगवान श्रीराम के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाते हुए झांकियां और नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा, भजन-कीर्तन और सत्संग के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी उम्र के लोग भाग ले सकेंगे।
श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर, उत्तरकाशी के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन, भक्तगण व्रत रखकर और दान-पुण्य करके अपनी आस्था और भक्ति का प्रदर्शन करेंगे। शोभायात्रा का समापन भगवान श्रीराम की आरती और महाप्रसाद वितरण के साथ होगा।
यह भी पढें:यूनिकस एकेडमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जनकवि कुमार विश्वास ने बाँधा समां
इस अवसर पर, श्रीराम सेवा दल ने सभी काशी वासियों और आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। आयोजकों का कहना है कि यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक भावनाओं को मजबूत करेगी, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित करेगी।
श्रीराम सेवा दल ने कहा है कि सभी भक्तगणों से अनुरोध है कि वे इस शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और भगवान श्रीराम के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन करें।
इस आयोजन में राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन पंवार, राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बड़ोला, चन्द्र मोहन पंवार, सूरज डबराल, दुर्गेश नौटियाल, अकाश रावत, उषा भट्ट, निर्मला डबराल आदि अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।