उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

यूनिकस एकेडमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जनकवि कुमार विश्वास ने बाँधा समां

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार स्थित लच्छमपुर में शिव नंदा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा कोटद्वार में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के बेहतर एवम उच्चस्तरीय विकल्प के रूप में यूनिकस एकेडमी की स्थापना की गई। यूनिकस एकेडमी का उद्घाटन श्री माता मंगला एवम श्री भोले जी महाराज, ऋतु भूषण खंडूरी , (अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड,) आशीष गौतम , (दिव्य प्रेम सेवा मिशन), और महंत दलीप रावत , (विधायक लैंसडाउन) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जनकवि कुमार विश्वास और उनके सहयोगियों ने अपनी कविताओं, रचनाओं और सटायर से समां बांधा।


जनकवि कुमार विश्वास ने कार्यक्रम कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर श्रोताओं से माफ़ी मांगी और दिल्ली से कोटद्वार की सड़को के विकास पर तंज कसा। जनकवि कुमार विश्वास ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया और अपनी कविताओं, रचनाओं और सटायर तथा मजाकिया अंदाज में सरकारों पर तीखे तंज कसते हुए कहा की उत्तराखंड के नेताओं का पता नहीं चलता कब कौन किस दल में शामिल हो जाए।
बता दें देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, पूर्व विधायक कोटद्वार शैलेन्द्र रावत के निजी विद्यालय (यूनिकस एकेडमी) के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। कुमार विश्वास ने उत्तराखंड को देवभूमि एवं यहाँ पर जन्मे और रहने वाले सभी लोगों को सौभाग्यशाली बताया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *