मोहब्बत में अनोखी जिद: दो बच्चों की मां टावर पर चढ़कर बोली- मैं पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाह रही हूं

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक शादीशुदा महिला ने गजब का ड्रामा कर डाला। उसने ऐसी मांग रखी कि जिसे सुनकर लोग चौंक उठे। फिलहाल, काफी देर तक महिला ने टावर पर चढ़कर ड्रामा किया। बाद में पुलिस आश्वासन के बाद नीचे उतरी।

शिवपुरी के मगरौनी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पनघटा गांव में एक शादीशुदा महिला टावर पर चढ़ गई। महिला ने टावर पर चढ़कर अनोखी मांग रख डाली कि उसके प्रेमी को बुलाया जाए। महिला के टावर पर चढ़ने के बाद यह ड्रामा शुरू होने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को समझाइश दी। महिला अपने प्रेमी को बुलाने पर अड़ी रही। करीब साढ़े तीन घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उसे नीचे उतारा जा सका। महिला के टावर पर चढ़ने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस सहित प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में नौ सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची थी।

बताया जाता है कि पनघटा गांव में महिला मधु मंगलवार सुबह सात बजे पावर हाउस के टावर पर चढ़ गई। यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही नरवर थाना प्रभारी दीपक शर्मा और नायब तहसीलदार विजय शर्मा मौके पर पहुंचे। यह महिला लगातार जितेंद्र नाम के व्यक्ति को बुलाने की मांग करने लगी।

इस दौरान मगरौनी चौकी प्रभारी चेतन शर्मा ने महिला को फोन किया और नीचे आने की समझाइश दी, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। तहसीलदार ने भी उसे समाझाया। महिला के न मानने पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। इस दौरान महिला टावर से नीचे न गिर जाए, इसलिए जाल आदि लगाने का काम भी किया गया। लेकिन बाद में महिला समझाइश के बाद करीब 10:30 बजे नीचे उतर आई।

महिला की जिद मैं रहूंगी प्रेमी के साथ…
पुलिस ने बताया कि पनघटा गांव की रहने वाली महिला शादीशुदा है। वह अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ रहना चाहती है। उसकी शादी खनियाधाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। पति से झगड़े के बाद कई महीनों से वह मायके पनघटा में ही रह रही थी। महिला चाहती है

कि पति उसके बड़े बेटे को रख ले और छोटा बेटा उसे दे दे। वह अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ रहना चाहती है। इस बात को लिखित में लेकर ही वह नीचे आने को राजी हुई। पुलिस महिला से पूछताछ करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि महिला की शादी दस साल पहले खनियाधाना क्षेत्र में आने वाले गांव मुहारी में रहने वाले युवक कल्याण से हुई थी। वह शराब पीने का आदी है और किन्नर के यहां ढोल बजाने का काम करता है। विवाद के बाद में महिला की मारपीट करता है। महिला अपने पति से विवाद के बाद मायके में रह रही थी, तभी उसकी नजदीकी मगरौनी गांव के जितेन्द्र परिहार से हो गई। महिला के मां ने जितेंद्र परिहार पर कई आरोप लगाए हैं।

महिला की मां ने बताया कि जितेन्द्र उनके पड़ोस में रहता है और उसकी पत्नी का चार साल पहले निधन हो गया है। जितेन्द्र ने धोखे से हमारी जमीन बिकवा दी और उसकी बेटी को उसके पति से दूर कर दिया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है

  • Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *