द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

संदीप बिष्ट
द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया। कल्जीखाल ब्लाॅक के मनियारस्यूं पटटी के कुंडगढ घाटी के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत एवं ग्राम सभा देवल के वासियों द्वारा तीन दिवसीय मन्दिर जीर्णोधार पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम देवल पहुॅचने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, महिला मंगल दलों ने प्रमुख महेंद्र सिह राणा का फूल मालाओं एवं वाद्य यंत्रों से हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने सभी ग्रामवासियों, आगन्तुकों का अभिवादन किया। कहा कि भोलेनाथ सभी पर कृृपा बरसाते है और हमें अपने देवी देवताओं का पूजन एवं आवाहन अवश्य करना चाहिए, जिससे आगे हमारी पीढी भी इसका अनुकरण कर सके जिससे हमारी संस्कृति एवं रीति रिवाज बने रहें। कहा कि भोलेनाथ से सभी की सुख शान्ति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूॅ।
इस अवसर पर कनिष्ठ उपप्रमख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, प्रधान ग्राम पंचायत देवल किरन रावत, उपेन्द्र रावत, ध्यानपाल रावत, रोशन सिह रावत, गिरीशचन्द्र सिह रावत, चन्द्रमोहन रावत, मनमोहन सिह रावत, राजू नैथानी, प्रीतम सिह रावत, महिपाल सिह, उमाशंकर रावत अध्यक्ष महिला मंगल दल, आदि बडी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *