कोटड़ी विद्यालय भवन को खतरा लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सुरक्षा दीवार ढही

संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के परिसर से लगी सुरक्षा दीवार बरसात के कारण दीवार ढह गई है। दीवार के ठीक दस मीटर नीचे सटी सिंचाई विभाग की गूल के पचास मीटर तक क्षतिग्रस्त होने से भूधसांव का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। कोटड़ी गांव के तीन तोकों में खेती कार्य प्रयोग होने वाली पानी के नहर भी बंद पड़ गई है। बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी रिखणीखाल का सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है, गत वर्ष भी छियालीस छात्र यहां अध्ययनरत हैं। कतेड़ागाड से सटे होने पर अत्यधिक बरसात में गाड़ में बढ़ते जलस्तर से धंसाव की सम्भावना बढ़ी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी ने बताया मुख्य प्रवेश द्वार की ओर से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए कई बार सम्बन्धित विभागों को सूचित भी किया गया हैजिसका स्थायी समाधान नहीं पाया है । कहा की पूरे प्रकरण की सूचना आपदा प्रबंधन समिति पौड़ी गढ़वाल तथा शिक्षा विभाग को भेज दी गई है ताकि छात्रों की सुरक्षा के शीघ्र उपाय हो सकें।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *