सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया है। दिनांक 15.10.2024 को जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को मानसिक रूप से कमजोर महिला के कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भटकने की सूचना प्राप्त हुई। मिली सूचना पर ऑपरेशन स्माइल टीम तुरंत महिला को तलाश करते हुए दुगड्डा मार्ग पर पहुँची और महिला को रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाई। कार्यालय में पूछताछ करने पर मानसिक रूप से कमजोर महिला ने अपना नाम अनीता बताया लेकिन कुछ और बताने में असमर्थ रही। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा महिला का फोटो बहुत से ग्रुप्स में शेयर करते हुए तथा व्यक्तिगत प्रयासों द्वारा महिला के परिजनों का पता लगाया गया। महिला का पता ग्राम बारेई,पोस्ट ऑफिस चकधार, जनपद पौड़ी गढ़वाल का होना पाया गया। उक्त महिला के परिजनों द्वारा बताया गया कि अनीता मानसिक रूप से कमजोर है जिस कारण उसे याद नहीं रहता है। साथ ही जानकारी दी कि वह घर से दो दिन पूर्व से गायब है और जगह जगह उसकी तलाश की जा रही थी। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा महिला के भाई त्रिलोक को बुलाकर महिला को सकुशल उसके भाई के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मानसिक रूप से कमजोर महिला को परिजनों से मिलाने में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह,आरक्षी दिनेश सिंह,आरक्षी मुकेश डोबरियाल, आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा तथा महिला आरक्षी विद्या मेहता ने अहम भूमिका निभाई।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *