कोटद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय सिविल न्यायालय परिसर में अपर जिला जज रीना नेगी व सिविल जज भावना पाण्डेय की उपस्थिति मे अधिवक्ताओ के द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर अपर जिला जज रीना नेगी ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। इसलिए प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सभी को पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान देना होगा तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर जिला जज रीना नेगी, सिविल जज भावना पाण्डेय, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत, पूर्व राज्यमंत्री अधिवक्ता जसवीर राणा, अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह गुसांई, अधिवक्ता संजय जोशी, अधिवक्ता गिरीश चन्द्र, अधिवक्ता राजीव गौड सहित बडी संख्या मे अधिवक्ता एवं कर्मचारी शामिल थे।