विधिक सेवा प्राधिकरण उद्देश्य सरल भाषा में कानूनी जानकारी देना:त्रिपाठी

टिहरी: राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन और प्लास्टिक अपशिष्ट, स्वच्छता एवं युवाओं में ड्राक्स नशा व कानून की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक राम त्रिपाठी, सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि प्रमोद पांडेय वन क्षेत्राधिकारी सकलाना रेंज चम्बा, सरिता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवाल गांव सभाकी अध्यक्षता बीआर शर्मा प्रधानाचार्य ने की अतिथियों ने तुलसी के पौधा की पूजा करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।।

सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी ने कहा दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में जो कठिन कानूनी भाषा है उसे सरल भाषा से समझाना विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है ताकि जन जन को कानून की जानकारी हो सके जिसका लाभ लोगो को मिल सके। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पाण्डे ने पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन में जन जन की सहभागिता जरूरी हैं ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह हमारा सौभाग्य है आज हमारे क्षेत्र में सीनियर सिविल जज आये उनके बताये बातो का सभी को मनन करना चाहिए। प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने अतिथियों के स्वागत करते हुए कहा स्कूल ऐसे शिक्षण संस्थाएं हैं

जहां हर संदेश लोगो के घर घर तक पहुच जाता हैं। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने आलोकराम त्रिपाठी सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को रुद्राक्ष का पौधा और निशा रावत व प्रमोद पाण्डे रेंजर को तुलसी का पौधा उपहार में भेंट करते हुए मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत एक एक पौधा लगाने की अपील की, जौनपुर ब्लाक यूथ समन्वयक नेहतु युवा केन्द्र टि.ग अनिल हटवाल ने सचिव जिला सेवा प्राधिकरण सीनियर सिविल जज आलोकराम त्रिपाठी का शाल भेंट कर स्वागत किया वही वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पाण्डे ने सीनियर सीविल जज का पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर स्वागत किया तथा वृक्षमित्र डॉ सोनी के पहल पर विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा फलदार आडू के पौधा का रोपड़ किया गया।

कार्यक्रम में शरद चंद्र बडोनी, राजेन्द्र रावत, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, वन दरोगा प्यार चंद रमोला, रामस्वरूप बिजल्वाण, वनबीत अधिकारी हीरासिंह पंवार, सुरेंद्र हटवाल, प्रधान नीलम देवी, मदनमोहन सेमवाल, महाबीर धनोला, हुक्म सिंह, ज्ञानसिंह, राकेश पंवार, निखिल, शाहिल, रेखादेवी, ममता देवी, संगीता देवी, ढोलवादक उषा देवी आदि थे सभा का संचालन वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *