कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की टीम ने चैकिंग के दौरान एक युवक को 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उर्फ पौधा पुत्र नसीब लकडी पडाव निकट मदीना मस्जिद कोटद्वार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, मुख्य आरक्षी योगेन्द्र भण्डारी, मुख्य आरक्षी सीआईयू उत्तम चौहान व मुख्य आरक्षी सीआईयू संतोष कुमार शामिल थे।