संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने अपने सहकर्मियों के साथ शहीद हवलदार कमल सिंह के पैतृक निवास ग्राम कर्तिया (नोदानु) में जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर कुशल क्षेम ली। शहीद हवलदार कमल सिंह की बुजुर्ग दादी, माँ तथा चाचा महेंद्र सिंह के साथ बातचीत कर परिवार के असहनीय दुःख को साझा करते हुए किसी विभाग से संबंधित राजकीय कार्य में आने वाली समस्या के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान करने तथा हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। बता दें बीते 09 जुलाई को जम्मू कश्मीर स्थित कठुवा में हवलदार कमल सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। वही थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने अपने अधीनस्थ चौकी रथवाढाब पर नियुक्त सहकर्मियों को भी समय समय पर शहीद परिवार से मिलकर कुशल क्षेम लेने के लिए भी कहा।
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…