कोटद्वार के लाल बत्ती चौक की सड़क / फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को क्षेत्रीय जनता ने रोका

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के लाल बत्ती चौक (तीलू रौतेली चौक) फुटपाथ और राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की चाहरदीवारी से सटी भूमि पर उत्तर प्रदेश लखनऊ, निवासी बुध नारायण मिश्र द्वारा निजी लाभ हेतु शौचालय के नाम पर किये जा रहे अतिक्रमण कार्य को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में शौचालय के नाम पर किये जा रहे निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से अवैध बताते हुए उच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ भी बताया। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के सचिव ने जानकारी दी कि इस व्यक्ति द्वारा गत वर्ष अगस्त माह में भी इसी प्रकार से राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था। नागरिक / सामाजिक संगठनों और जनता के तीव्र विरोध के कारण वह अपने मंसूबो में सफल नहीं हो पाया था। कहा की गुरुवार की रात्रि में बुध नारायण मिश्र ने करीब 10 मजदूरों के साथ इस राष्ट्रीय / राज्य राजमार्ग और फुटपाथ पर अतिक्रमण करते हुए शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया। जिसे क्षेत्र की जागरूक जनता ने रोक दिया है। साथ ही जानकारी दी कि इस स्थल पर 100 मीटर के दायरे में आसपास 04 शौचालय स्थित हैं। और अब यहां अतिरिक्त शौचालय की आवश्यकता नहीं है।
कहा की क्षेत्रीय जनता राष्ट्रीय राजमार्ग / राज्य राजमार्ग / फुटपाथ या सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण कार्य नहीं होने देंगे। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर कोटद्वार में ही राष्ट्रीय राजमार्ग / फुटपाथ पर किए गए ऐसे अवैध अतिक्रमण ढहाए गए है और सड़क को जनता की आवाजाही के लिए अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की नाक के नीचे खुलेआम उमानन्द बडथ्वाल मार्ग की सरकारी सडक/फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन का मौन रहना भी सभी को अचंभित करता है।
क्षेत्रीय जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ नागरिक संगठन,अध्यक्ष अध्यापक अभिभावक संघ , विद्यालय प्रबंध समिति एवम अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने उप जिलाधिकारी कोटद्वार के सोंपे गए ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त, गढवाल मण्डल, पौड़ी, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड़ शासन, देहरादून, मुख्यमन्त्री, उत्तराखण्ड सरकार से अतिक्रमण कार्य में संलिप्त एवं दोषी अधिकारी/एजेन्सी तथा अतिक्रमणकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *