मोटे अनाज से होने वाले लाभ के प्रति किया जागरूक

संदीप बिष्ट
पौड़ी। बाल विकास परियोजना पौड़ी के अंतर्गत स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र पूल्ड हाउस में पोषण माह की गतिविधि का आयोजन किया गया। आयोजन में सुपोषित किशोरी सशक्त नारी की थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्थानीय अनाज से खाद्य सामग्री तैयार करने के साथ ही मोटे अनाज, स्थानीय फल, सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं ,बच्चों एवं किशोरियों को आहार में मोटा अनाज ,फल, सब्जी इत्यादि लेने हेतु प्रेरित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रावत द्वारा पोषण माह की जानकारी देते हुए किशोरी, गर्भवती एवं धात्री माता और 0 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को किस तरह से सुपोषित किया जाए, के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुषमा रावत व गीता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका, किशोरी बालिकाएं, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहेl

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *