रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने शहीद के परिवार से ली कुशलक्षेम

संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने अपने सहकर्मियों के साथ शहीद हवलदार कमल सिंह के पैतृक निवास ग्राम कर्तिया (नोदानु) में जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर कुशल क्षेम ली। शहीद हवलदार कमल सिंह की बुजुर्ग दादी, माँ तथा चाचा महेंद्र सिंह के साथ बातचीत कर परिवार के असहनीय दुःख को साझा करते हुए किसी विभाग से संबंधित राजकीय कार्य में आने वाली समस्या के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान करने तथा हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। बता दें बीते 09 जुलाई को जम्मू कश्मीर स्थित कठुवा में हवलदार कमल सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। वही थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने अपने अधीनस्थ चौकी रथवाढाब पर नियुक्त सहकर्मियों को भी समय समय पर शहीद परिवार से मिलकर कुशल क्षेम लेने के लिए भी कहा।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *