पलायन पर आधरित गढ़वाली फिल्म “मेरू गौव”

पलायन पर आधरित गढ़वाली फिल्म “मेरू गौव” में रमेश ठंगरियाल जी का अहम किरदार किया हैं।

वह पहले भी कई गढ़वाली फिल्मों अभिनय कर चुके हैं। मूलरूप से पौड़ी जनपद के ढांगू पट्टी के ठांगरगांव के निवासी हैं। और वर्तमान में 35 सालो से दिल्ली मंगोलपुरी में रहते हैं। और हमेशा अपनी बोली भाषा और ठेठ पहाड़ी वेशभूषा में ही नजर आते हैं। उन्होंने अपने बेहतर अभिनय से वर्तमान में सफल गढ़वाली फिल्म मेरू गांव में पलायन को लेकर उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं बजाने वालों ढोल वादन कलाकारों की आजीविका संकट में हैं

। फिल्म में अभिनय दृश्य को दर्शको को आकर्षित किया है। जिसमें उन्होंने गेंदादास की भूमिका अदा की हैं। देवभूमि में किसी के भी घर पर कोई भी शुभ कार्य हो वह पारंपारिक ढोल- दमाऊं से प्रारंभ से होता हैं। लेकिन आज के परिवेश में उत्तराखंड में ढोल वाद्य यंत्रों की कला संस्कृति लुप्त होने के कगार पर हैं।

यह भी पढ़ें:द्वारीखाल भा0ज0पा0 मण्डल ने प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का किया भब्य स्वागत

पहले महानगरों में रहने वाले उत्तराखंड मूल के प्रवासी लोग भी शादी- विवाह,चूड़ा कर्म आदि मांगलिक अवसरों पर गांव से‌ अपने पारंपारिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं और उन्हें बजाने वाले (औजी और कुल पुरोहित (पंडित) जी को गांव से विशेष आमंत्

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *