द्वारीखाल भा0ज0पा0 मण्डल ने प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का किया भब्य स्वागत

आज द्वारीखाल विकास खण्ड के भा0ज0पा0 मण्डल अध्यक्ष सुखपाल नेगी की अगुवाई में भा0ज0पा0 कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र सिह राणा का द्वारीखाल में फूल मालाओं,बाद्य यन्त्रों के साथ हार्दिक स्वागत किया। द्वारीखाल पहॅुचने पर भा0ज0पा0 मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र सिह राणा को भा0ज0पा0 में शामिल होने पर बधाई दी, उनके साथ कई कॉग्रेस पदाधिकारियों ने महेन्द्र सिह राणा की अगुवाई में कॉग्रेस का अलविदा कर भा0ज0पा0 में का दामन थाम लिया

आज भा0ज0पा0 कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने ही बन रहा था उन्होने महेन्द्र सिह राणा जिन्दाबाद, सी0एम0धामी जिन्दाबाद, महेन्द्र भटट जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, के नारों से पूरे वातावरण का गुन्जायमान कर दिया, उसके बाद भा0ज0पा0 कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमे मण्डल अध्यक्ष सुखपाल सिह नेगी, ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रमुख महेन्द्र सिह राणा के भा0ज0पा0 में शामिल होने से भा0ज0पा0 पार्टी और भी मजबूत हो गयी है तथा उनके साथ पार्टी में शामिल हुये कार्यकर्ताओं का एवं प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का मैं भा0ज0पा0 पार्टी में शामिल होने पर धन्यवाद प्रकट करता हूॅ।

यह भी पढ़े:जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर डुंडा वीरपुर की प्रधान ने लोसर मेले का न्योता दिया

उन्होने माल्यार्पण एवं शॉल ओढकर महेन्द्र सिह राणा का जोरदार स्वागत किया। अपने सम्बोधन में महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि मैं यशस्वी प्रधानमंत्री, मोदी, मुख्यमत्री धामी, एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट के नेतृत्व में आज देश आज काफी प्रगति कर नये नये आयाम चूम रहा है, तथा प्रगति के पथ पर अग्रसर है भा0ज0पा0 एक सिद्वान्तवादी, अनुशासित पार्टी है उन्हीं की प्रेरणा से मैं भारतीय जनता पार्टी में एक सिपाही के तौर पर शामिल हुआ हूॅ। मैं सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को विश्वास दिलाता हूॅ कि मैं पार्टी के लिए तन मन धन से कार्य करूंगा, तथा पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का भरसक प्रयत्न करूंगा।

pauri gharhwal

इसके लिए हम सभी को मिल जुल कर कार्य करना होगा, आज के स्वागत के लिए मैं मण्डल अध्यक्ष नेगी जी एवं सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूॅ। आज प्रमुख महेन्द्र सिह राणा एवं भा0ज0पा0 मण्डल अध्यक्ष सुखपाल नेगी की अगुवाई में राजेश बिष्ट, ललितमोहन कण्डवाल, दीपक कुकरेती, छत्रपाल सिह, नत्थीलाल, हर्षमोहन डबराल, भुवनेश डबराल, सन्दीप राणा, उपेन्द्र रावत, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड भा0ज0पा0महिला मोर्चा, सदस्य रेनू उनियाल, सदस्य जिलाकार्यकारिणी,हर्षदेव नैथानी, मण्डल उपाध्यक्ष नीरज कण्डवाल, भा0ज0पा0 के वरिष्ठ कार्यकर्ता रवीन्द्र रावत, मण्डल महामंत्री रविन्द्र डबराल, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा शोभा नैथानी, नरेश नैथानी, अजीत भण्डारी, प्रधान रूपचन्द्र जखमोला, संजीव जुयाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, क्षेत्र पंचायत प्रदीप कुकरेती, मस्तान सिह, राजमोहन सिह नेगी, सुमन बडथ्वाल, भा0ज0पा0 कार्यकारिणी के समस्त सदस्य, एवं कार्यकर्ता, एवं कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संजीव जुयाल एंव रविन्द्र डबराल द्वारा किया गया।

pauri gharhwal

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *