जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसैंण के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाटुली के समलौण वन में राठ महाविद्यालय पैठाणी की बी एड की छात्र अध्यापिका कुमारी माधुरी गजवान ने प्रशिक्षण के दौरान अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में बा॑ज का समलौण पौधा रोपकर जन्मदिवस को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी विधालय की समलौण सेना नायिका कुमारी हिमानी कक्षा 7 ने ली।
कार्यक्रम का संचालन विधालय के शिक्षक एवं समळौ॑ण आन्दोलन के प्रणेता श्री बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने किया, उन्होंने कहा विधालय में छात्र छात्राओं के जन्मदिवस पर समलौण पौधारोपण एक परंपरा है, जो कि आज रीति रिवाज के रूप में अपनाई जाती है, बच्चे बढ़चढकर पर्यावरण के प्रति कार्य करते हैं
और रोपित पौधों का संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेते हैं, जो कि एक समलौण वन के रूप में विकसित हो रहा है, और अपने जीवन में प्रकृति के प्रति भावनात्मक लगाव के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने का कार्य करेंगे। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र सिंह रावत ,सहायक अध्यापक श्री राकेश कुमार बहुगुणा बी एड की छात्र छात्र अध्यापिका एवं अध्यापक कुमारी मोनिका ,रुचि ,अर्चना , आरती, कमल एवं विद्यालय के अध्यनरत छात्र छात्राएं कुमारी दिशा ,सोनिका, दिव्या,संध्या ,सिमरन अमित ,हरेंद्र ,अरुण आदि उपस्थित थे।