भ्रातृ मिलन समारोह में ग्रामीणों व प्रवासियों ने शिरकत की

◆ इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे बीच आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है: प्रमुख राणा
कोटद्वार।द्वारीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है।

ग्राम जसपुर में आयोजित ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में पहुँचने पर ग्रामवासियों व प्रवासियों ने ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने कहा कि ग्रामीणों व प्रवासियों द्वारा आयोजित यह सम्मेलन एक सार्थक पहल है। ऐसे कार्यक्रमों से हमारे बीच में आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है। उन्होने कहा कि जहां से भी उन्हें ऐसे कार्यक्रमों का निमंत्रण मिलता है वह अवश्य ग्रामीणों के बीच पहुंचते हैं। उन्होंने समस्त ग्रामीणों व प्रवासियों से समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों नेे ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के समक्ष अपनी समस्याऐं रखी। जिन्हें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सोहन लाल जखमोला संचालक विवेकानन्द बहुगुणा, ग्राम प्रधान रूपचन्द जखमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुकरेती, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, धर्मेन्द्र बिष्ट, जसपुर विकास समिति के सदस्य हेमचन्द कुकरेती चन्द्रमोहन जखमोला, मोहनलाल जखमोला, सुखपाल नेगी, सरवीन सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *