काँग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया

कोटद्वार। कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार द्वारा आपदा पीड़ितों की सुध न लेने व उन्हें उचित मुआवजे की मांग को लेकर आज प्रदर्शन व नारेबाजी कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

रविवार को महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय मित्तल व युवा काँग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने झंडाचौक के निकट प्रदर्शन व नारेबाजी कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार आए लेकिन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा पीड़ितों का हाल जानने नहीं गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा अभी तक आपदा पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है। यहां तक कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी आपदा पीड़ितों का हाल जानने की जुर्रत तक नहीं समझी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आपदा प्रभावित परिवारों को दो -दो लाख व बेघर हुए लोगों को दस -दस लाख रुपये सहित उनका बिजली पानी का बिल माफ करने की मांग की है।

इस मौके पर हेमचंद्र सिंह पंवार, सतेंद्र सिंह, अंकुश घिल्डियाल, दान सिंह रावत, बाबी बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, होशियार सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह खेतवाल, साबर सिंह नेगी समेत सुधा असवाल, मीना बछवाण व प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *