कोटद्वार। कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार द्वारा आपदा पीड़ितों की सुध न लेने व उन्हें उचित मुआवजे की मांग को लेकर आज प्रदर्शन व नारेबाजी कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
रविवार को महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय मित्तल व युवा काँग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने झंडाचौक के निकट प्रदर्शन व नारेबाजी कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार आए लेकिन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा पीड़ितों का हाल जानने नहीं गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा अभी तक आपदा पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है। यहां तक कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी आपदा पीड़ितों का हाल जानने की जुर्रत तक नहीं समझी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आपदा प्रभावित परिवारों को दो -दो लाख व बेघर हुए लोगों को दस -दस लाख रुपये सहित उनका बिजली पानी का बिल माफ करने की मांग की है।
इस मौके पर हेमचंद्र सिंह पंवार, सतेंद्र सिंह, अंकुश घिल्डियाल, दान सिंह रावत, बाबी बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, होशियार सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह खेतवाल, साबर सिंह नेगी समेत सुधा असवाल, मीना बछवाण व प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे।