वन गुज्जर समुदाय ने सीनियर सिविल जज के साथ पौधे रोपकर मनाया सेला पर्व

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के सिगड्डी स्थित वन गुज्जर समुदाय के बीच पारंपरिक सेला पर्व को मनाने अकरम अली सीनियर सिविल जज /सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। ग्राम वनाधिकार समिति कोटद्वार रेंज के सहयोग से वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन द्वारा आयोजित पारंपरिक त्योहार सेला पर्व (प्राकृतिक पोधो का रोपण) कार्यक्रम में वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के संस्थापक अमीर हम्ज़ा ने सीनियर सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी, रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार , लेखाकार कुलदीप रावत , पी.एल वी संदीप बिष्ट एवं दीपक रावत का स्वागत करते हुए सेला पर्व के इतिहास पर प्रकाश डाला। जानकारी दी की वन गुज्जर समुदाय के पारंपरिक सेला पर्व एक लोक पर्व है जिसमे वन गुज्जर समुदाय जब अपने मवेशियों को लेकर प्रवास करते थे और पड़ाव में रुकते समय 10 जुलाई से 30 जुलाई के बीच प्राकृतिक पौधों का रोपण करते थे। कहा की वन गुज्जर समुदाय पड़ाव में पौधा रोपण पर्यावरण संरक्षण तथा वन्य जीवों के लिए पशु चारे को ध्यान में रखते हुए करते थे। साथ ही कहा की सेला पर्व समुदाय से कुछ वर्षों से विलुप्त हो गया था जिसको वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन द्वारा वर्ष 2020 से बड़े पैमाने पर समुदाय को एकत्रित कर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में वृक्षारोपण कर मनाया गया। अब वर्तमान समय में वन गुज्जर खत्तों में सेला पर्व को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। वहीं सिविल जज ने वन गुज्जर समुदाय को सेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह पर्व जो पर्यावरण संरक्षण की महत्वता प्रकट करता है जो बहुत ही काबिले तारीफ है। कहा की आज जिस तरह से जलवायु परिवर्तन के कारण पूरी धरती प्रभावित है। इसलिए पौधा रोपण जैसे कार्य करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिए। वहीँ रिटर्निंग अधिवक्ता द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक जानकारियों के विषय विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यकम्र के पश्चात वन गुज्जर समुदाय एवं सिविल जज ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपें। कार्यक्रम में वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन से नजाकत चेची, मस्तु लौद्दा, इरशाद भडाना ,ग्राम वनाधिकार समिति कोटद्वार रेंज सिगडडी से इनाम कसाना ,शमशाद कसाना आदी ने प्रतिभाग किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    UTTARAKHAND NEWS अल्मोड़ा, नैनीताल देखा डीएम बसंल का कार्य, जनमानस के कार्यों में रहते हैं तत्परः धन सिंह रावत

    UTTARAKHAND NEWS शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिह रावत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।…

    UTTARAKHAND NEWS अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी का गम्भीरता से ध्यान दिया जाय

    UTTARAKHAND NEWS आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने आदेशित किया है कि दीपावली के पर्व पर प्रायः यह देखा गया है कि आतिशबाजी के दौरान तीव्र ध्वनि से गली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *