कारगिल युद्ध के शहीदों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिन के रूप में जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष की 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को याद कर “कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेस पार्टी द्वारा “कारगिल युद्ध ” में शहीद सैनिकों के योगदान को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि 03 मई 1999 को 5000 हजार पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों ने कश्मीर कारगिल की ऊंची पहाड़ियों में घुसपैठ की, घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना ने “आपरेशन विजय” चलाया और 26 जुलाई के दिन अदम्य साहस का परिचय देते हुए कई शहादतों के साथ पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर ही चैन की सांसे ली। कारगिल के युद्ध में 527 वीर सैनिकों ने शहादत दी और 4000 (चार हजार) से अधिक सैनिक घायल हुए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में आयोजित कार्यक्रम में रमेश चंद्र खंतवाल , शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल , रश्मि पटवाल (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस), रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस) , नीलम रावत (प्रदेश सचिव) ,बिमलेश नेगी (पूर्व प्रदेश सचिव), गोपाल गुसाईं, बीरेंद्र सिंह रावत, सतेंद्र बिष्ट, दलीप रावत (जिला उपाध्यक्ष), धर्मपाल सिंह बिष्ट , प्रेम सिंह पयाल ,राजेंद्र गुसाईं जिलाध्यक्ष , हयात सिंह मेहरा ,नरेंद्र नेगी ,विनोद रावत (पूर्व प्रधान) महावीर नेगी , चंद्रमोहन रावत ,कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी , गबर सिंह रावत , प्रदीप सिंह, अमित नेगी, विजय सिंह, सुरबीर सिंह, धीरेंद्र पुरोहित, मनोज नेगी, जावेद, धर्मेंद्र सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *