
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। भेंट के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने विधानसभा कोटद्वार क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मालन नदी के निकट नंदपुर,कोटला गांव की बाढ़ सुरक्षा,सुखरौ नदी पर सिमलचौड़ और ध्रुवपुर में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा दीवार ,शहर के बंद पड़े नाले की सफाई , भाबर क्षेत्र में इनडोर स्टेडियम, कोटद्वार – दुगड्डा राष्ट्रीय राज मार्ग के सुधारीकरण,मालन नदी एवम सुखरौ नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण करना आदि रहा। कहा की गढ़वाल क्षेत्र का एकमात्र द्वार कोटद्वार होने के कारण कोटद्वार शहर के अंदर से होते हुए प्रतिदिन सैकड़ो देश-विदेश के पर्यटक गुजरते हैं। इसलिए एक स्वच्छ एवं सुरक्षित शहर का अच्छा संदेश भी पूरे देश में जाएगा।
साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी की मुख्यमंत्री ने कोटद्वार विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।