संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढांग में आठवें अंतर विद्यालय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा खेलों में बालिकाओं को आगे बढ़ाना उद्देश्य से किया जा रहा है। बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत एवं विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना गायन एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नवयुग पब्लिक स्कूल की संस्थापक स्वर्गीय शैली नेगी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर अंतर विद्यालय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पूर्व चैंपियन विद्यालय नवयुग पब्लिक स्कूल सहित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, ए.वी.एन पब्लिक स्कूल, राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी , डैफोडिल पब्लिक स्कूल एवं एम के वी एन पब्लिक स्कूल ने क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डी.सी.एस नेगी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों स्वागत करते हुए कहा की बेटियों का भी मनोबल बढ़ाते हुए सर्वांगीण विकास किया जाना चाहिए। कहा की राष्ट्र हित में इस प्रकार के खेलों के आयोजन का होना अति आवश्यक है।
हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…