संदीप बिष्ट
कोटद्वार। श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर, कोटद्वार में एस०सी०ई०आर०टी० एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चन्द्रयान-3 मिशन से जुड़ें इसरों के वैज्ञानिक डॉ० दीपक कुमार अग्रवाल तथा कार्यक्रम सहसयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अयाजुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया।आयोजित विज्ञान महोत्सव में 15 विकासखण्डों के लगभग 420 बाल वैज्ञानिकों ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाग किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० दीपक कुमार अग्रवाल ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा विषम परिस्थितियों में बनाये गये विज्ञान मॉडल एवं विज्ञान नाटकों की सराहना की। साथ ही चन्द्रयान III अभियान से जुड़े कई अनुभवों को सभी के साथ साझा करते हुए बाल वैज्ञानिकों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम कोश्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की देश में राजकीय विद्यालयों से शिक्षित कई महानुभावों उच्च पदों पर आसीन है जो हम उत्तराखंडियों के लिए गौरव की बात है।
वहीँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के सह-संयोजक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अयाजुद्दीन ने विज्ञान की महत्वता पर प्रकाश डाला और कहा कि विज्ञान को आधुनिक काल में महोत्सव के रूप में ही मनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ०बीना वशिष्ठ, पारितोष रावत एवं डॉ० जितेन्द्र नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर भारत भूषण परमार , अजय जोशी, स्थल संयोजक गिरीश उनियाल , जिला समन्वयक समग्र शिक्षा गरिमा व्यास , जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसांई , पी०टी०ए० अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा पौड़ी रीना रावत, डी०एम० रतूड़ी (प्रधानाचार्य एस०जी०आर०आर०), सितांशु खुगशाल, संदीप बिष्ट, सत्यपाल सिंह एवं समस्त विकासखण्डों को विज्ञान ब्लॉक समन्वयक आदि उपस्थित रहे।