भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर्स ने क्षेत्र भ्रमण कर विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी एवं ब्लॉक भगवानपुर क्षेत्र के कार्यों को जाना

संदीप बिष्ट
हरिद्वार। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली से 50 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर का बैच ग्रामीण विकास गतिविधियों एवं एनआरएलएम द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किये जा रहे नवाचार गतिविधियों को जानने के लिए विकासखंड भगवानपुर जिला हरिद्वार पहुंचे। जहाँ उन्होंने विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के नेतृत्व में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीण विकास गतिविधियों एवं एनआरएलएम की गतिविधियों को जाना। सर्वप्रथम विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली से आये असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर्स के बैच का सोसाइटी सभागार में स्वागत किया। जहाँ उन्हें विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक राज बहादुर सैनी ने संस्थान की ग्रामीण विकास एवं आजीविका ,किशोर स्वास्थ्य ,गर्भवती माता एवं शिशु स्वास्थ्य, एचआईवी एड्स संबंधी तथा मॉडल विलेज परियोजनाओं के विषय में, विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात टीम द्वारा ग्राम दयालपुर में पिंकी एस.एच.जी द्वारा बनाए जा रहे केमिकल मुक्त साबुन यूनिट का भ्रमण करवाया। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर्स की टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों ने एस.एच.जी से साबुन निर्माण ,बिक्री, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के विषय में सवाल-जवाब किये।
इसी क्रम में टीम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे एलईडी बल्ब, सेनेटरी नैपकिन, बर्तन साफ करने ,व नहाने के ब्रश ,बनाने के यूनिट का भ्रमण किया। वहीँ टीम के विकासखंड सभागार भगवानपुर में पहुँचने पर सहायक खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह, एनआरएलएम प्रबंधक कैलाश कंडारी , एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत, ने अपने-अपने विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मॉडल विलेज भ्रमण पर ग्राम इब्राहिमपुर मसाई में ग्राम प्रधान स्वामी घनश्याम आचार्य ने टीम का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत निधि एवं CSR आदि से किये जा रहे ग्राम विकास के कार्यों, ग्राम स्वच्छता ,सड़के, नालियां शौचालय निर्माण ,पंचायत भवन निर्माण ,सामुदायिक बायो गैस निर्माण आदि कार्यों को दिखाया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमरदीप सिंह ने भी कराये गए कार्यों के विषय में जानकारी दी l टीम ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी से पंचायत निधियों एवं निर्माण कार्यों, ग्रामीणों की भागीदारी, गांव में रोजगार की स्थिति के विषय मेंप्रश्न किये। भ्रमण कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान घनश्याम आचार्य ,विकास अधिकारी अमरदीप सिंह, विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक राजबहादुर सैनी ने अपने शैक्षिक क्षेत्र भ्रमण के लिए चयन करने पर टीम का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय लोक प्रशासन संस्थान ,दिल्ली से आई टीम सदस्यों एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली से आये वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक दिव्या यादव प्रधानगण व विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी का शैक्षिक क्षेत्र भ्रमण कराने के लिए आभार व्यक्त किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *