कोटद्वार के बाढ़ सुरक्षा के कार्यों में आई तेजी

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विगत दिनों हुए अतिवृष्टि ने भारी मात्रा में तबाही मचाई थी जिसमे मालन नदी में बने पुल के क्षतिग्रस होने के साथ ही स्थानीय लोगो की भूमि तथा आवास के कटाव की समस्या उत्पन्न हो गई है । स्थानीय लोगो को राहत देने के लिए ऋतु खण्डूडी भूषण स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देश दे रहीं है। बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष ने लोकमणिपुर का स्थलीय निरक्षण किया था जहा तेली स्रोत नाले में जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगो की भूमि कटाव और उनके आवास कटाव की उत्पन्न समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरक्रेट्स निर्माण, पुस्ता निर्माण के लिए निर्देशित किया था। निर्देशित के अनुक्रम में विभाग द्वारा वायरक्रेट्स निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्रेम नगर में स्थलीय निरक्षण करने के बाद वहीँ भी जेसीबी की मदद से नाले से सुरक्षा हेतु चैनेलाइज का कार्य किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी की विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभाग द्वारा वार्ड संख्या 23, 29, 31 में जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से नहरों और गुलों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। तो वहीँ विधानसभा अध्यक्ष ने मालन पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भाबर क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भाबर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता तथा प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *