जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण आरंभ

संदीप बिष्ट
पौड़ी। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण (सतपुली) डॉ0 योगेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया कि सत्र 2023–24 में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 (छठी कक्षा में प्रवेश के लिए) पंजीकरण प्रारंभ कर दिये गये हैं। उन्होंने जानकारी कि अभ्यर्थी स्वयं या किसी भी जन सुविधा केंद्र में जाकर बेवसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs या www.navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त, 2023 तक रहेगी। कहा की आवेदन हेतु पात्रता पौड़ी जिले के मान्यता प्राप्त स्कूल में सत्र 2023–24 में अध्यनरत कक्षा 05 ( जो कि पौड़ी जिले के निवासी हो) आवेदन कर सकते हैं। बताया कि इच्छुक पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7618504170, 9111774567 पर संपर्क किया जा सकता है।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *