उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार टिहरी गढ़वाल देहरादून न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

सेंट मैरी स्कूल घनसाली में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

संदीप बिष्ट
घनसाली। सेंट मैरी’एस कान्वेंट स्कूल घनसाली में विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि पीएल शाह, विद्यालय प्रबंधक फादर जैकसन, प्रधानाध्यापिका सिस्टर शालोम, अध्यापक प्रतिनिधि सीमा नैथानी, तथा छात्र प्रतिनिधि नंदनी ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सिस्टर शालोम ने मुख्य अतिथि व समस्त अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया तथा अपना अनमोल समय विद्यालय को देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएल शाह प्रधानाचार्य जी.आई.सी घुमेटीधार ने सभी अभिभावकों, शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में विज्ञान की अति आवश्यकता तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी का महत्व भी समझाया। उन्होंने अभिभावकों तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं को बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापिका को इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान, सामाजिक विषय, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर, कला, सामान्य ज्ञान तथा नैतिक शिक्षा विषयों में अलग-अलग शीर्षकों पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात एक सादे समारोह के द्वारा साइंस लैब का उद्घाटन किया गया। किंडरगार्डन के छात्रों द्वारा द्वारा बनाई गई सुंदर रचनाओं ,चार्ट्स मॉडल आदि को अभिभावकों की प्रदर्शनी के लिए रखा गया। जिसमें बच्चों ने अपने प्रत्येक मॉडल के विषय में कम शब्दों में अधिक जानकारियां दी । अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की तथा उन्हें हर विषय में रुचि लेने व अपनी रचनात्मक को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *