उत्‍तराखण्‍ड

विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने किया धर्मनागरी बंगाली कॉलोनी में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संदीप बिष्ट
बिजनौर। विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल द्वारा जिला बिजनौर के मंडावली प्रखंड स्थित ग्राम घसीवाला धर्मनागरी बंगाली कॉलोनी में सेवा सप्ताह के सप्तम दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विहिप जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा भारतमाता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बिजनौर के प्रतिष्ठित चिकित्सको द्वारा शुगर परीक्षण,ब्लड प्रेशर परीक्षण, नेत्र परीक्षण, ई.सी जी आदि की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में बलदेव मेमोरियल क्लिनिक से डॉ. खिवेन्द्र सिंह, डॉ. अमित राणा ( होम्योपैथिक ) डॉ.अवधेश वशिष्ठ, डॉ. मिताली अत्रेय डॉ पवन कुमार ,डॉ. रजत चौधरी ने चिकित्सा सहयोग प्रदान किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 36 लोगों ने नेत्र जाँच , 16 लोगों की रक्तजाँच तथा 88 लोगों ने सामान्य बीमारी जाँच का लाभ उठाया।


शिविर के दौरान विश्व हिंदू परिषद से मनोज शर्मा विभाग मंत्री , जयलेश , विभाग संगठन मंत्री ,अनिल जिला मंत्री, सह मंत्री सौरभ, सुनील, विनोद आर्य, छत्रपाल, बजरंग दल जिला संयोजक अरुण चौधरी, जिला विद्यार्थी प्रमुख रॉकी नायक ,प्रखंड अध्यक्ष अरुणजी विकास , सुधाकर आदि कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *