विकासनगर। आम इंसान विकास पार्टी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। आइंपा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सड़क पर उतरकर युवक के साथ जिस तरह से मारपीट की है, वह निंदनीय है। आइंविपा ने सेलाकुई में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। आइंविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा बीजेपी के मंत्री सत्ता का नाजायज फायदा उठाकर आम लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।
कल एक स्कूटी चालक के साथ मारपीट करने का काम किया जो सरासर गलत है। प्रदर्शनकारियों में राजू तोमर, जैसिका, जगदीश शर्मा, हकीम सलीम, जय शिखा, आमिर, ज्योति राम, सईद सिद्दीकी, शकील, शीला शर्मा, उमा शर्मा, इकराम, नदीम, आशीष, रहीसुद्दीन, फ़िरोज़, नाज़िम इब्राहिम, अभय यादव, शाहरुख शामिल रहे।