संदीप बिष्ट
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेस पार्टी छात्र संघठन एन एस यू आई से ‘पीजी कालेज कोटद्वार’ के छात्र संघ चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशियों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर एन एस यू आई से डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष प्रत्याशी मन्दीप, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी खुशी कंडवाल,उपाध्यक्ष प्रत्याशी अमीषा बुडाकोटि, सचिव प्रत्याशी शिबान्शु शाह, सह- सचिव प्रत्याशी साहिल सिंह बिष्ट,कोषाध्यक्ष प्रत्याशी अमित काला का स्वागत कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ उपा. बीरेंद्र सिंह रावत एवं बलबीर सिंह रावत, मो0 स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्र0) शिवम भूषण शाह (जिलाध्यक्ष N.S.U.I कोटद्वार), प्रवेश रावत ( प्रदेश सचिव कांग्रेस ) राजेन्द्र सिंह गुसाईं (जिला महामंत्री कार्या.प्र.) अमितराज सिंह रावत (पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस) विजय नेगी (जिला सचिव) जावेद, राजा आर्य, मनोज बिष्ट आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…