पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जिला मुख्यालय पौड़ी में कार्यरत दैनिक जागरण के पत्रकार गुरुवेंद्र नेगी के पिता राजेंद्र सिंह नेगी का 89 वर्ष की आयु में अपने निवास स्थान रैंतोली (चमोली) में निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अंत्येष्टि मंगलवार को अलकनंदा तट स्थित पैतृक घाट में हुई।
पौड़ी में गुरुवेंद्र नेगी के पिता के निधन का समाचार मिलते ही पत्रकारों, सामाजिक व राजनीति संगठनों ने गहरा दुख जताया है। वहीं, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, गबर सिंह भंडारी, महासचिव रतनमनी भट्ट, सचिव चंद्रपाल सिंह चंद, गणेश नेगी, कोषाध्यक्ष डबल सिंह, संगठन मंत्री दीपक बर्तवाल, करण नेगी, प्रचार मंत्री रंजना गुसाई, जगमोहन डांगी तथा कार्यकारिणी सदस्य पंकज रावत, जयप्रकाश, वीरेन्द्र रावत, प्रदीप कुमार, मुकेश चंद्र व मुकेश कुमार टम्टा आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है।