
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटर )के छात्रों का विदाई समारोह गुरूकुल की परम्परा के अनुसार धूमघाम से मनाया गया।
ये छात्र अबोध बनकर आते हैं इनके माता मिता इनको बचपन में ही गुरू के सानिध्य मे छोड जाते हैं और वही ये शिक्षा को ग्रहण करते हैं विदाई समारोह में सभी छात्र बडे भावुक हुए सभी ने अपनी इतनी वर्षों के जो अनुभव हैं सांझे किये सभी छात्र अब उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न संस्थानों मे प्रवेश लेगें।
विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को कहा कि जो भी तुमने यहां प्राप्त किया अपने अन्दर अनुशासन नियमित दिनचर्या आदि इसका सदा सभी पालन करें वरिष्ठ अध्यापक नवीनन जुयाल जी ने भी छात्रों को यही संदेश दिया किया कि हमे तुम से बहुत उम्मीदें हैं तुम निश्चित ही खरे उतरेगें।आचार्य नवीन ममगाँई ने भी सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी, अनूप कुकरेती, ईशान डोभाल, कमलदीप , नीरज, आशीष , अकित आदि सभी छात्रों ने भी सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया।