संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रविवार 9 जुलाई 2023 को माँ कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोटद्वार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सक एवं अनुभवी डॉक्टर. भरत वीर सिंह (एम.बी.बी.एस, एम.डी जनरल मेडिसिन), डॉ.प्रशांत जैन (सामान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) एवं डॉ. अरुण ध्यानी (आर्थोपेडिक) ने 200 से अधिक रोगियों की जाँच की और परामर्श दिया। शिविर में रोगियों ने अस्पताल द्वारा लैब टेस्ट , डिजिटल एक्स-रे ,सिटी स्कैन जाँच पर दी जा रही छूट का लाभ भी लिया।
माँ कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक ने डॉ. भरत वीर सिंह ने जानकारी दी की शिविर में हृदय संबंधित रोग , नसों के संबंधित रोग ,पेट एवं लीवर से पीड़ित,अनियंत्रित बी.पी. एवं शुगर व जोडो का दर्द, कमर का दर्द, हर प्रकार का फ्रैक्चर का इलाज, स्लिप डिस्क, जोड़ प्रत्यारोपण,पित्त की थैली मेे पथरी, हर्निया, पाईल्स एवं गुर्दे की पथरी से सम्बंधित 200 से अधिक रोगियों की निःशुल्क जाँच की गई और उन्हें मुफ़्त दवाईयाँ भी वितरित की गई। साथ ही कहा की अस्पताल प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध है तथा अक्टूबर 2021 से आयुष्मान योजना तथा दिसंबर 2022 से ई.सी.एच.स के माध्यम से लगातार मरीजों का मुफ्त ईलाज कर रहा है।