रोटरी क्लब कोटद्वार ने किया “इस्टालेशन और गवर्नर ऑफिशियल विजिट” सेरेमनी का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह व मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा त्याग, समर्पण व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई। नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया।


इस अवसर पर रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने वर्ष 2023- 2024 के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ,सचिव प्रतिभा गुप्ता , उपाध्यक्ष ऋषि ऐरन, उपसचिव डी पी सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, सार्जेंट आर्म्स विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, निदेशक क्लब सर्विस अमित अग्रवाल, वोकेशनल सर्विस धनेश अग्रवाल,सामुदायिक सर्विस अनीत चावला, युथ सर्विस अनुराग अग्रवाल, रोटरी फाउंडेशन सर्विस विपिन बक्शी, वाटर कर्न्सवेशन संजीव अग्रवाल, पब्लिक ईमेज गोपाल बंसल, क्लब काउंसलर वाई पी गिलरा, क्लब ट्रेनर शरत चन्द गुप्ता को शपथ दिलाई तथा काॅलर पहनाकर पद भार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष ने क्लब के चार्टर व 40 वर्षों से अधिक समय से 5 रोटरी सदस्य दिनेश रस्तोगी, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी व विनोद जैन को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रोटरी क्लब कोटद्वार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की हम समाज मे ऐसे कार्य करे जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता हो सके। कहा की हमे अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए तथा कोई भी बीमार व बुजुर्ग जो तकलीफ मे है उसकी सहायता करनी चाहिए । साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व जल संवर्द्धन पर ध्यान देने की बात कही। समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने वर्षभर के किये गये कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान सचिव ऋषि ऐरन ने वर्ष 2022-2023 मे किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तो वहीँ नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने क्लब के माध्यम से नये कार्य करने का विश्वास दिलाया व सचिव प्रतिभा गुप्ता ने आगामी वर्ष मे किए जाने वाले कार्यो का ब्योरा सबके सामने रखा ।
कार्यक्रम के दौरान अनिल भोला गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मण्डलीय चीफ सेक्रेटियल राम बाबू, चीफ सहायक मण्डलाध्यक्ष विवेक गर्ग, अनीत चावला, गुरबचन सिंह, वाई पी गिलरा, डी पी सिंह ने विचार व्यक्त किए। सोनिया अग्रवाल व उनकी टीम ने वन्देमातरम व स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लब पत्रिका मालिनी के 44 वे वर्ष के पहले अंक का विमोचन किया गया जिसके सम्पादक वाई पी गिलरा है। कार्यक्रम का संचालन शरत चन्द गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,कमल गुप्ता, डॉ के.एस नेगी,भुवनेश कुंज, गोपाल बंसल, संजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, सन्ध्या नेगी, अशोक अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, दिनेश चन्द, डॉ.एन पी पोखरियाल, बीना रावत, राजेश गुप्ता,प्रवीण गोयल,सन्देश अग्रवाल ,नरेश अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *