जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (चम्पावत) के आदेश अनुशार टनकपुर निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें
पी एल वी .अमित कुमार ने निर्माण कार्य में काम रहे मजदूरों को श्रम विभाग से मिलने वाले तमाम लाभों के बारे के बारे में बताया साथ ही मजदूरों को श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करने हेतु सलाह दी
पी एल वी ..राधिका अधिकारी ने
मजदूरों को समाज कल्याण,एवं अन्य विभागों से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी
पी एल वी. किरन जोशी ने मजदूरों को नशे से होने वाले गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में बताया साथ ही लोगो को नशे से दूर रहने कि सलाह दी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया !
अमित कुमार,राधिका अधिकारी, किरन जोशी
पी एल वी तहसील श्री पूर्णागिरी टनकपुर जिला (चम्पावत)