कोटद्वार रेलवे परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया हरेला

रेखा नेगी
कोटद्वार। उत्तराखंड की लोक संस्कृति का पर्व एवं हरियाली का प्रतिक हरेला पूरे प्रदेश भर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस पर्व के अवसर पर कई सामाजिक संगठन , सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं तथा व्यक्तिगत रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण का सन्देश दे रहें है। इसी क्रम में बुधवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में पर्यावरण प्रेमी एवं स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी , रक्त सेवा के लिए समर्पित “रक्तपुरुष” दलजीत सिंह एवं मंजू सिंह , वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल , युवाओं तथा बच्चों को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति रुझान जागृत करने के लिए अग्रसर “कड़क पहाड़ी” बबलू नेगी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल पी.एल.वी संदीप बिष्ट द्वारा फलदार वृक्ष रोपकर हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी ने कहा की वर्तमान में पेड़ लगाना जितना जरुरी उतना ही जरुरी उसका संरक्षण और रख रखाव है। रोपित वृक्ष के संरक्षण के जिम्मेदारी लेते हुए कहा की ये जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए। कहा की एक बार करोना महामारी ने हमे चेता भी दिया है की किसप्रकार ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों को अपनी जाने गवानी पड़ी थीं। इसलिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील तथा संकल्पित होना पड़ेगा की वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण अति आवश्यक है।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *