रेखा नेगी
कोटद्वार। उत्तराखंड की लोक संस्कृति का पर्व एवं हरियाली का प्रतिक हरेला पूरे प्रदेश भर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस पर्व के अवसर पर कई सामाजिक संगठन , सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं तथा व्यक्तिगत रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण का सन्देश दे रहें है। इसी क्रम में बुधवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में पर्यावरण प्रेमी एवं स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी , रक्त सेवा के लिए समर्पित “रक्तपुरुष” दलजीत सिंह एवं मंजू सिंह , वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल , युवाओं तथा बच्चों को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति रुझान जागृत करने के लिए अग्रसर “कड़क पहाड़ी” बबलू नेगी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल पी.एल.वी संदीप बिष्ट द्वारा फलदार वृक्ष रोपकर हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी ने कहा की वर्तमान में पेड़ लगाना जितना जरुरी उतना ही जरुरी उसका संरक्षण और रख रखाव है। रोपित वृक्ष के संरक्षण के जिम्मेदारी लेते हुए कहा की ये जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए। कहा की एक बार करोना महामारी ने हमे चेता भी दिया है की किसप्रकार ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों को अपनी जाने गवानी पड़ी थीं। इसलिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील तथा संकल्पित होना पड़ेगा की वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण अति आवश्यक है।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…