संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी 22 मार्च 2024: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ स्तर की कार्ययोजना में संशोधन और परिवर्तन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ की भूमिका को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया और अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को मानदेय के साथ ही प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि दिए जाने की बात कही।
चुनाव से जुड़े प्रबंधों और कार्यों की प्रगति की दैनिक समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में डॉ. बिष्ट ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान को सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और बड़ी कक्षाओं के छात्रों को वॉलंटियर्स के रूप में तैनात करने की बात कही। उन्होंने युवा और महिला मतदाताओं को मतदान हेतु निरंतर प्रेरित करने की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथों के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सभी बूथों पर समय रहते सभी जरूरी व्यवस्थाओं और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए हेल्थ प्लान में दूरस्थ क्षेत्रों के लिए विशेष इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि चुनावी प्रक्रिया में शामिल सभी कार्मिकों को उनके कार्यों के लिए उचित प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने चुनावी सामग्री के समय पर वितरण और चुनावी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की।
डॉ. बिष्ट ने आगे कहा कि मतदान के दिन सभी बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर स्वच्छता और पेयजल की उपलब्धता पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सभी अधिकारियों और कार्मिकों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने में पूरी तत्परता और समर्पण दिखाने की अपेक्षा की। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि इस बार जिले में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में अधिक होगा।
बैठक का समापन जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देने के साथ हुआ। उन्होंने सभी से आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, मुकेश चंद्र रमोला, नवाजिश खलीक सहित चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य आधिकारी उपस्थित रहे।