संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट ने अपने पदमपुर सुखरो स्थित कार्यालय में ट्रस्टी डॉ. नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ की बुआ वयोवृद्धा सुभदा देवी पांथरी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। डॉ. ढोडियाल ने जानकारी दी की सुभदा देवी पांथरी 94 वर्ष की थी तथा उनके ध्रुवपुर आवास पर अंतिम सांस ली। डॉ. ढोडियाल ने व्याकुल होकर उनके साथ बिताए पलों को याद किया और कहा आज वो जो कुछ भी है सब उन्हें के कारण है।
इस अवसर पर समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि स्व. भोलादत्त ढोडियाल की पुत्री सुभदा पांथरी के अंदर बचपन से ही समाजसेवा व धार्मिकता के बीज अंकुरित हो गए थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई निर्धन बच्चों का सहयोगएवं मार्गदर्शन किया तथा हमेशा अपने माता, पिता, गुरुजी व बड़ों का आदर किया।
शोक सभा मे ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’, ट्रस्ट के संरक्षक चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, कै.पी एल खंतवाल (सेनि), डॉ. मनोरमा ढोडियाल ,शूरबीर खेतवाल, चंद्रप्रकाश नैथानी, श्यामप्रसाद कोटनाला, सुभाष पांथरी, जगदीश प्रसाद भारद्वाज, पूरण चन्द्र ढोडियाल, मंजुल ढोण्डियाल आदि मौजूद रहे ।
UTTARAKHAND NEWS अल्मोड़ा, नैनीताल देखा डीएम बसंल का कार्य, जनमानस के कार्यों में रहते हैं तत्परः धन सिंह रावत
UTTARAKHAND NEWS शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिह रावत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।…