सावन के महीने में भी चल रहा है खुलेआम मीट का कारोबार

  • मीट कारोबारी को नहीं किसी का डर चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश ही क्यों न हो

सपना वर्मा
बिजनौर। रायपुर चौराहे पर है मुर्गे के मीट की दुकान स्वामी के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश भी कोई मायने नहीं रखते। दुकान स्वामी का कहना है वह पुलिस को पैसा देता है। इसलिए उसे किसी बात का डर नहीं है। जब इस प्रकरण के संबंध में जाब्ता गंज चौकी इंचार्ज नरेश पाल यादव से कुछ पत्रकारों ने बात बाकी तो उन्होंने अजीब गरीब जवाब दिया की सी.ओ ,एस.पी और इंस्पेक्टर साहब को सूचना देकर छोड़ दिया गया है। तो वहीँ मंडी समिति चौकी इंचार्ज आशीष पुनिया से बात करनी चाहि तो उनका फोन नहीं उठाया। उधर तमाम हिंदू संगठनों का कहना है कि पुलिस हमारी आस्था को ठेस पहुंचाना का काम कर रही है। कहा की अगर पुलिस इस तरह से बेफिक्र होकर सोती रहेगी तो कैसे काम चलेगा। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बिजनौर के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा बिजनौर के जिलाध्यक्ष सुधीर भुईयार ने कहा की मीट की दुकान स्वामी के ऊपर पुलिस कार्यवाही एवं दुकान सील करने के लिए बात की गई है। सवाल उठता है की क्या वास्तव में ये मीट कारोबारी की हिम्मत है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश मानने को भी तैयार नहीं है या पुलिस को पैसे देने की जो बात हो रही है वह उसको हिम्मत दे रही है।

Related Posts

द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *