समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) के सेवा केंद्र का हुआ उदघाटन

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) की कोटद्वार ईकाई के निरंतर एवं अथक प्रयासों से नगर निगम कोटद्वार के घराट रोड पदमपुर में दिव्यांग सेवा केंद्र दिव्यांगों की सेवा के लिए सुचारु हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल ने दिव्यांग सेवा केंद्र का विधिवत उद्धघाटन करते हुए सक्षम कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और सेवा केंद्र की स्थापना को सक्षम का एक सुदूरगामी कदम बताया। वहीँ कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला ने सक्षम के इस कदम को सराहनीय प्रयास बताते हुए दिव्यांग सेवा के लिए पूर्ण सहयोग देने का वचन भी दिया।
कार्यक्रम में सक्षम के प्रांत अध्यक्ष कपिल रतूड़ी ने सक्षम के सेवा केंद्र का लक्ष्य एवम क्रिया कलापों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा की इस केंद्र की दिव्यांगो के चिन्हीकरण,प्रमाणीकरण, यूडीआईडी कार्ड निर्माण, सरकारी पेंशन,रोजगार एवम आत्मनिर्भरता लाने में मुख्य भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर सक्षम कोटद्वार ईकाई के अध्यक्ष योगंबर रावत,उपाध्यक्ष सुदीप बैंठियाल,सचिव विपुल उनियाल, आधारशिला रक्तदान समूह के संस्थापक “रक्तपुरुष” दलजीत सिंह,गोविंद दंडरियाल,रविंद्र डोभाल,सक्षम महिला प्रमुख सिमरन बिष्ट,पिंकी खंतवाल,आरती खंतवाल,मधु नेगी, रिनी लखेड़ा,एवम हेमा जदली आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *