श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज ने मनाया विश्व रेडियोग्राफी दिवस

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम स्थित श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर, कोटद्वार द्वारा विश्व रेडियोग्राफी दिवस का आयोजन किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु उनियाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में रेडियोग्राफी के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा की आज विज्ञान के युग में डॉक्टर रेडियोलाजिस्ट के बिना अधूरा है। साथ ही कहा की एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन एवं एमआरआई की खोज मेडिकल के क्षेत्र में वरदान साबित हो रही है। उपकरणों से निकलने वाली रेडिएशन से बचाव की जानकारी सभी को रखने की बात कही। साथ ही कहा की इस वर्ष विश्व रेडियोग्राफी दिवस की टैगलाइन “मरीज की सुरक्षा” रखी गई है और जो आज चिकित्सा पर रेडियोलॉजी के गहरे प्रभाव को उजागर करता है, जिसमें प्रारंभिक पहचान, सर्जरी और क्रांतिकारी उपचार के परिणाम शामिल है।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोटद्वार व प्रदेश को इस संस्थान के माध्यम से बेहतरीन रेडियोलाजिस्ट मिलेगे। उन्होनें सीटी स्कैन, एमआरआई जैसे तकनीक को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि माना है। कहा की इस तकनीक से हर प्रकार की बीमारी को पकड़ने में आसानी होती है। साथ ही कहा की कैंसर, हृदय रोग आदि का डायग्नोस एवं उपचार के लिए डाक्टर रेडियोलाजिस्ट पर निर्भर रहता है। विज्ञान के युग में रोगों की पहचान एवं उपचार हेतु रेडियोग्राफर एवं डाक्टर की भूमिका एक समान प्रतीत होती है।
वहीँ कॉलेज के छात्र करण प्रताप सिंह और सिद्धार्थ सुन्द्रियाल ने एक्स-रे से पॉजिट्रॉन पाटिकल तकनीक से कैंसर मरीजों के ईलाज जानकारी दी। साथ ही जानकारी दी कि रेडियोलॉजी रोगी की देखभाल में कैसे सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और रेडियोलॉजी तकनीक की मदद से रोग का जल्द से जल्द पहचान की जाती है।
इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, डॉ० शिवि शर्मा, डॉ० कुनाल बिज्लवाण, ओशिन जोशी, सुष्टि पटवाल, अमन, सुजल खण्डूरी, आयुषि, ईशा, दिव्या आदि मौजूद रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *