हरिद्वार।
विलेज डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा एड्स नियंत्रण समिति देहरादून के सहयोग से करवाचौथ महोत्सव का आयोजन किया गया। पंचायती घर भगवानपुर में आयोजित करवाचौथ महोत्सव में 500 प्रवासी महिलाओं व आर.एन.आई.एवं बी.डी. कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया ।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारे रीति रिवाज और संस्कारों से ही हमारी सभ्यता और संस्कृति जीवित है। भगवानपुर मे प्रथम करवाचौथ महोत्सव का भव्य आयोजन के लिए विलेज डवलपमेंट सोसाइटी की सहराना की।
वहीँ विशिष्ट अतिथि संजय गर्ग प्रधानाचार्य बी.डी कॉलेज ने भी करवाचौथ के अवसर पर भाषण, रंगोली,मेहंदी,आदि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए वी. डी.एस की सहराना की।
मेहंदी प्रतियोगिता में आई बी.डी.कॉलेज की कु.सानिया ने प्रथम, सबिया ने द्वितीय तथा आर.एन.आई. कॉलेज की सना ने तृतीय, कशिश ने चतुर्थ तथा सादिया ने पंचम स्थान प्राप्त किया। तो वहीँ रंगोली में बी.डी.कॉलेज की प्रिया ने प्रथम ,रितिका ने द्वितीय तथा आर.एन.आई.कॉलेज की असरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य एवं गायन मे आर.एन.आई. कॉलेज से संजना, अलीशा ने द्वितीय तथा जेबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में परियोजना निदेशक राज बहादुर सैनी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में वी.डी.एस. परियोजना प्रबंधक आरती राणा तथा साथी टीम सदस्य काजल,शुभम कुमार ,विपिन कुमार,सुबोध कुमार,रमन कुमार,डोली,भावना ,महिमा सैनी, गुंजन सैनी, शिवम कुमार ,शुभम कुमार देव सैनीएवं आर.एन.आई.कॉलेज की अध्यापिका संगीता गुप्ता ,आराधना नेगी सहित 500 से भी अधिक लोग उपस्थित रहे।