राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज चैलूसैंण में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने प्रतिभाशाली खिलाडियों को बांटे ट्रेकसूट

आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज चैलूसैंण में युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र राणा ने प्रतिभाग किया।

एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि पर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ,कनिष्क उपप्रमुख रविन्द्र रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र गिरी, खण्ड विकास अधिकारी वी0डी0रतूडी, विद्यालय के अध्यापक, जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल एवं इन्दिरा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की। अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा ने कहा कि आज के जीवन में खेल आवश्यक हो गये हैं। हमें इन छात्र छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक करना है तथा प्रशिक्षण देना है, जिससे हमारे बच्चे विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर, एवं देश विदेश में अपना परचम लहरा सकें।

 

अपने और विकासखण्ड का नाम रोशन कर सके। मैं सभी गुरूजनो, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट के सहयोग से प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा 30 प्रतिभाशाली खिलाडियों को 15 दिन के प्रशिक्षण के उपरान्त ट्रेकसूट वितरीत किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कूलभूषण, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, प्रधान पाली शोभा नैथानी, प्रधान दशमरी सुजाता देवी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, धर्मेन्द बिष्ट, रमेश नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शीतल रावत क्रीड़ा शिक्षक प्रभाकर रावत ,विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्राऐं, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *