हरिद्वार। आज विश्व सेवा दिवस के अवसर पर लॉयंस क्लब रानीपुर हरिद्वार द्वारा कुष्ठ आश्रम लालजीवाला में कुष्ठ से पीड़ित एवं उनके परिवार जनों को राशन, कपडा़, बिस्कुट फल सब्जी, बर्तन और दवाइयां वितरित की।
जनपद हरिद्वार के लालजीवाला में आज लॉयस क्लब रानीपुर हरिद्वार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विश्व सेवा दिवस के अवसर कुष्ठ आश्रम में जाकर कुष्ठों की सेवा की और उनकों खाद्य पदार्थ, बर्तन और दवाईयां देकर मदद की।
लॉयंस क्लब के विशाल मेहता ने कहा कि इन गरीब व असहाय लोगों की सेवा में भगवान की पूजा करने के बराबर है। कहा जाता है कि यदि पीड़ित व्यक्ति की मदद करने से उसकी दुवायें हमेशा साथ देती है। लायंस क्लब रानीपुर हरिद्वार के प्रेसिडेंट लायन संजय मलिक ने कहा कि हमारी यह संस्था गरीब व अहसहाय लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा अग्रसर रहती है।
उन्होंने कहा कि यह लायंस क्लब रानीपुर हरिद्वार द्वारा पूर्व में भी कई बड़े-बड़े कार्य सेवा के रूप में किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमे जब-जब मौका मिलेगा और हम सेवा के हमेशा तत्पर रहेंगे। पूर्व पालिका अध्यक्ष लायंस प्रदीप चौधरी ने कहा कि गरीब मानव की सेवा करने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है। इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव लॉयंस अनुज गर्ग, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयंस अरूण मंगल, पूर्व अध्यक्ष लॉयंस रचित अग्रवाल, पूर्व अध्यश लायन अनुराग गुप्ता ,लॉयंस रितेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।