स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल के पहले ही रक्तदान शिविर में लगा रक्तदान का शतक

स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल के पहले रक्तदान शिविर में ही आशा से अधिक रक्तदान हुआ , ब्लड कलेक्ट बैग भी पड़ गए कम।

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं रक्तकोषों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए नगर निगम कोटद्वार पदमपुर स्थित स्काॅलर्स एकेडमी स्कूल के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रविवार 8 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9 : 30 बजे से दोपहर 2 : 00 बजे तक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 140 लोगो ने पंजीकरण करवाया जिसमें 100 रक्तदानी रक्तदान करने में सफल हुए। स्काॅलर्स एकेडमी स्कूल के प्रांगण में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रातः 9 :30 से ही महिलाओं ने रक्तदान का बीड़ा उठाते हुए भारी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया। पूरे रक्तदान शिविर में महिला डोनर्स का अधिक प्रतिशत देखा गया।


स्कूल की प्रधानाचार्या एकता रावत ने सफलता पूर्वक आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पश्चात कहा की इस शिविर से एकत्रित रक्त से कई जरूरतमंदों की सहायता हो सकेगी।
वहीँ श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की डॉ. प्रीति चौहान ने कहा कि रक्तदान से हृदय संबंधी समस्याएं और स्ट्रोक के खतरे में कमी देखी जा सकती है। कहा की रक्त में आयरन की अधिक मात्रा सेहत के लिए ठीक नहीं होती है इसलिए नियमित रूप से रक्तदान कर शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है जो यह दिल की सेहत के लिए लाभदायक है। जबकि श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के वरिष्ठ प्रोफेसर मोहित चावला ने स्काॅलर्स ऐकेडमी स्कूल की प्रिंसपल एकता रावत ,मैनेजिंग डारेक्टर सौरभ नेगी एवं समस्त विद्यालय कर्मचारियों के सहयोग एवं मृदुल स्वभाव की प्रशंसा की। रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने कहा की आज के रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए महिलाओँ की आशा से अधिक उमड़ी भीड़ के कारण कलेक्शन बैग तक कम पड़ जाना संकेत करता है की जल्द ही रक्तदान के क्षेत्र में भी महिलायें पुरुषों को पछाड़ देंगी।
इस दौरान विनोद धुलिया, गोविंद डंडरियाल, संदीप बिष्ट और नमृता कंडारी ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून से क्लर्क विपिन चंद्र, तकनीशियन सोनम, शालिनी, प्रतिभा, अटेंडेंट विकास, वाहन चालक मोहन भट्ट ,शक्ति तथा स्कॉलर्स एकेडमी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *